/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/30/rishi-sunak-baps-temple-visit-21.jpg)
Rishi Sunak BAPS Temple visit ( Photo Credit : Social Media)
Rishi Sunak BAPS Temple Visit: ब्रिटेन में आम चुनाव नजदीक है. इससे पहले, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति लंदन के प्रतिष्ठित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी हिंदू आस्थाओं पर खुलकर बात की. मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होने कहा कि लंबे अरसे बाद भारत ने विश्व कप जीत जीत लिया है. आप लोगों की शुभकामनाओं ने उन्हें विश्वकप जीतने में मदद की. मंदिर में उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदू हूं. मुझे भगवतगीता पर संसद के रूप में शपथ लेने पर गर्व होता है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा धर्म हमें अपना कर्तव्य करना सिखाता है. भगवतगीता हमें सीखाता है कि हमें सिर्फ काम करना है फल की चिंता नहीं करना है. मेरे माता-पिता ने भी मुझे यही शिक्षा दी है. मैं अपना जीवन ऐसे ही जीता हूं. मेरी बेटियां जब बड़ी होंगी तो मैं उन्हें भी यही शिक्षा देना चाहता हूं. धर्म ही मुझे सार्वजनिकत सेवा के लिए प्रति जागरुक करता है.
UK PM @RishiSunak visits the Neasden Temple in London @BAPS along with his wife. pic.twitter.com/4VyVaad1DM
— Ayushi Agarwal (@ayu_agarwal94) June 30, 2024
उन्होंने अपनी सास सुधा मूर्ति के परोपकारी कामों पर भी बात की. उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता की भी तारीफ की. मंदिर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरा समर्थन किया, आप लोगों ने मुझे प्यार दिया, आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थनाएं की, इन सबके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश भारतीय प्रधानमंत्री होने पर मुझे बहुत गर्व है. मैं आपको कभी निराश नहीं करुंगा. उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय और हिंदू मूल्य हमें आपस में बांधकर रखते हैं.
प्रधानमंत्री सुनक के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी
दो दिन पहले, ब्रिटिश रिफॉर्म पार्टी के एक प्रचारक ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी. इस पर सुनक ने कहा कि यह सुनकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. मेरी बिटियों- कृष्णा और अनुष्का ने भी यह उस प्रचारक की बातों को सुना और देखा है. फराज से इस बारे में सवाल पूछा जाना चाहिए. वे इतने गंदे शब्द हैं कि मैं उन्हें दोहरा नहीं सकता. रिफॉर्म पार्टी के नेता और प्रचारक के बयानों से पता चलता है कि उनकी संस्कृति कैसी है.
Source : News Nation Bureau