ANI
भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन और भारत 'स्वाभाविक सहयोगी' हैं। जॉनसन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। बीते साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे भी भारत दौरे पर आयीं थी। जॉनसन भारत का दौरा करने वाली पहले ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री हैं। जॉनसन दूसरे 'रायसीना डायलॉग' में मुख्य भाषण देंगे।
ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार, जॉनसन अपने मुख्य भाषण में वैश्विक ब्रिटेन और भारत के साथ तथा क्षेत्र में एक मजबूत संबंध के लिए अपने देश का दृष्टिकोण पेश करेंगे।
गत साल नवम्बर में थेरेसा मे के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आपसी भागीदारी को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की थी। जॉनसन भारतीय युवा उद्यमियों और सिविल सोसायटी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह ब्रिटिश और भारत व्यापारिक प्रतिनिधियों व निवेशकों के लिए एक जलपान का भी आयोजन करेंगे।
PM Narendra Modi met UK Secretary of State for Foreign Affairs Boris Johnson in Delhi pic.twitter.com/j2Ziwv2fIf
— ANI (@ANI_news) January 18, 2017
बयान में कहा गया है कि जॉनसन गुरुवार को कोलकाता जाएंगे, जहां वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वह प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के दो सौ साल पूरे होने पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिरकत करें जिसमें कैंब्रिज विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की टीमें भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा, 'एक अद्भुत, सुंदर और संपन्न देश भारत में आना एक जबरदस्त खुशी की बात है। दो आधुनिक, विविध लोकतंत्र, ब्रिटेन और भारत स्वाभाविक सहयोगी हैं और हम हमारे लोगों की समृद्धि, वैश्विक सुरक्षा में सुधार को बढ़ावा देने और आज हमारे दोनों देशों के समक्ष चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं।'