ब्रिटिश झंडा वाला जब्त टैंकर ईरान ने किया रवाना, टैंक पर 23 में से 18 भारतीय भारतीय सवार

ब्रिटिश टैंकर स्टेना इंपेरो की मार्ग में मछली पकड़ने वाली एक नौका से टक्कर हो गई थी

ब्रिटिश टैंकर स्टेना इंपेरो की मार्ग में मछली पकड़ने वाली एक नौका से टक्कर हो गई थी

author-image
Sushil Kumar
New Update
ब्रिटिश झंडा वाला जब्त टैंकर ईरान ने किया रवाना, टैंक पर 23 में से 18 भारतीय भारतीय सवार

British flag seized tanker Iran sailed off out of 23 Indians on board

ईरान द्वारा जब्त किए गए एक टैंकर को बंदर अब्बास बंदरगाह से रवाना कर दिया गया है. इस टैंकर पर ब्रिटेन का झंडा लगा हुआ है. होरमजगन प्रांत के बंदरगाह एवं समुद्री संगठन के महानिदेशक अल्लाह मुराद अफीफीपुर ने बताया, ब्रिटिश टैंकर स्टेना इंपेरो की मार्ग में मछली पकड़ने वाली एक नौका से टक्कर हो गई थी और कानून के मुताबिक दुर्घटना के बाद कारणों की जांच जरूरी होती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - शीला दीक्षित ने अपने इस बड़े काम से बदली थी दिल्ली की तस्वीर, जानें इसके बारे में

फार्स संवाद समिति ने अफीफीपुर के हवाले से कहा है कि स्वीडन के मालिकाना हक वाले टैंकर स्टेना इंपेरो में, चालक दल के 23 सदस्य हैं और वे सभी पोत पर ही हैं. पोत के कैप्टन के अलावा चालक दल के 18 सदस्य भारतीय हैं. शेष सभी फिलीपीन, लाताविया और रूस के हैं. टक्कर के बाद मछली पकड़ने वाली नौका पर सवार लोगों ने, “ब्रिटिश पोत से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

यह भी पढ़ें - बच्चे की भविष्य को लेकर न हो चिंतित, LIC की इस खास पॉलिसी का उठाएं लाभ

उन्होंने कहा, जब ब्रिटिश पोत ने मछली पकड़ने वाली नौका को जवाब नहीं दिया तो उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं के मुताबिक होरमोजगन बंदरगाह और समुद्री कार्यालय को अवगत कराया. ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने शुक्रवार को कहा था कि स्टेना इंपेरो को “अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों” को तोड़ने के लिए होरमुज जलसंधि में जब्त कर लिया गया था. ब्रिटेन ने कहा था कि ईरान ने खाड़ी में दो पोतों को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें - कॉमनवेल्‍थ घोटाले ने शीला दीक्षित की छवि को पहुंचाया इतना नुकसान कि...

हालांकि, एक तेल टैंकर की ब्रिटिश कंपनी ने बताया कि सशस्त्र कर्मी इस पर कुछ समय के लिए सवार हुए थे पर बाद में इसे जाने दिया और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित एवं ठीक हैं. जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने शुक्रवार को स्वीडन निर्मित ब्रिटेन के स्टेन इम्पेरो टैंकर को जब्त किया जाना खतरनाक है, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति और बिगड़ेगी.

जर्मनी, फ्रांस ने ईरान से ब्रिटेन के टैंकर को छोड़ने को कहा

जर्मनी और फ्रांस ने ईरान से एक दिन पहले हरमुज जलसंधि में जब्त किए ब्रिटेन के तेल टैंकर को फौरन रिहा करने की शनिवार को अपील की. जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्रालयों ने एक बयान जारी कर यह बात कही. जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने शुक्रवार को स्वीडन निर्मित ब्रिटेन के स्टेन इम्पेरो टैंकर को जब्त किया जाना खतरनाक है, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति और बिगड़ेगी.

HIGHLIGHTS

  • ईरान ने जब्त किया ब्रिटिश टैंकर
  • फ्रांस, जर्मनी ने किया हस्तक्षेप
  • 23 में से 18 भारतीय सवार 
iran Germany france britain british tank
      
Advertisment