ब्रिटिश एयरवेज अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करेगी

ब्रिटिश एयरवेज अबतक की अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करने जा रही है. 50 मिनट की यह उड़ान बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब के दम्माम तक संचालित होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ब्रिटिश एयरवेज अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करेगी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

ब्रिटिश एयरवेज अबतक की अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करने जा रही है. 50 मिनट की यह उड़ान बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब के दम्माम तक संचालित होगी. सीएनएन ने विमानन कंपनी के हवाले से शुक्रवार को कहा कि वापसी की उड़ान और कम समय लेगी, जिसके तहत हवा में केवल 40 मिनट बिताने होंगे. इससे पहले विमानन कंपनी सैंट किट्स और एंटीगुआ के बीच 62 मील की अपनी सबसे छोटी उड़ान का परिचालन करती थी.

Advertisment

दम्माम के लिए नई सेवा बहरीन के मुहार्रक से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे के मौजूदा मार्ग का विस्तार है. मौजूदा समय में बहरीन में उतरने वाले यात्रियों को दम्माम जाने के लिए 90 मिनट की यात्रा करनी पड़ती है. एक दिसंबर से लंदन के यात्रियों को दम्माम के किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने के लिए उसी उड़ान (बोइंग 777-200) में यात्रा जारी रखने का विकल्प होगा.

यह उड़ान केवल बहरीन से दम्माम तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि जो लंदन तक या लंदन से यात्रा करेंगे, वहीं बहरीन-दम्माम मार्ग की सुविधा का आनंद उठा पाएंगे. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह सेवा अब हमारे घर हीथ्रो से आठ घंटे की आरामदायक यात्रा मुहैया कराएगी."

Source : IANS

Behrin to Saudi Arab Dammam Smallest Flight British Airways
      
Advertisment