ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा ने काहिरा के लिए सभी उड़ानें रद्द की, जानिए क्या है वजह

लुफ्थांसा की प्राथमिकताओं में सुरक्षा पहले स्थान पर है, और इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से एयरलाइन काहिरा के लिए आज की उड़ानों को रद्द कर रही है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
बिहार : नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रही विदेशी महिला गिरफ्तार

यूरोप की दो सबसे बड़ी एयरलाइंस ब्रिटिश एयरवेज और जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने अज्ञात सुरक्षा कारणों से काहिरा के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया है. ब्रिटिश एयरवेज ने शनिवार को घोषणा की थी कि "सुरक्षा व्यवस्था के एहतियात के तौर पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लुफ्थांसा ने बयान दिया है, "लुफ्थांसा की प्राथमिकताओं में सुरक्षा पहले स्थान पर है, और इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से एयरलाइन काहिरा के लिए आज की उड़ानों को रद्द कर रही है."

ब्रिटिश एयरवेज ने मिस्र के लिए जहां सात दिनों तक की उड़ानों को रद्द किया है, वहीं जर्मन एयरलाइन का कहना है कि रविवार से सारे ऑपरेशन सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगे. काहिर हवाईअड्डा कंपनी के अध्यक्ष अहमद फावजी ने मिस्र के अखबार अल शोरुक से कहा कि ब्रिटिश एयरवेज ने उड़ानों को रद्द करने से पहले हवाईअड्डे की सुरक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-राजनीतिक दलों ने भुना लिये 4,715.58 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड 

मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को बयान दिया है कि उड़ानों को रद्द करने का निर्णय ब्रिटेन के परिवहन या विदेश मंत्रालयों द्वारा नहीं लिया गया था. मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय "सुरक्षा और राजनीतिक उपाय आतंरिक मामलों से संबंधित हैं, उसका मिस्र से संबंध नहीं."

यह भी पढ़ें-पंचक का दुर्योगः पिछले 24 घंटे में शीला दीक्षित समेत 4 नेताओं ने दुनिया छोड़ी

HIGHLIGHTS

  • यूरोप की दो बड़ी एयरलाइंस ने काहिरा के लिए उड़ाने रद की
  • ब्रिटिश एयरवेज और जर्मन एयरलाइंस ने रद की उड़ाने
  • सुरक्षा को लेकर एयरलाइंस कंपनियों ने रद की उड़ान
British Airways Germany Lufthansa British Airways and Lufthansa cancelled all Flights for Cairo
      
Advertisment