logo-image

MI5 का चीन पर आरोप, ब्रिटिश सांसदों को रिश्वत देने की कोशिश

खुफिया एजेंसी का दावा है कि चीन की नागरिक शी जिनपिंग सरकार के लिए काम कर रही है. चीन सरकार की ओर से वह ब्रिटेन के सांसदों को प्रभावित करने का काम कर रही है.

Updated on: 16 Jan 2022, 12:31 PM

highlights

  • चीन की एक नागरिक ने ब्रिटेन की संसद में अपनी पैठ जमा ली है
  • दावा है कि चीन की नागरिक शी जिनपिंग सरकार के लिए काम कर रही है
  • चीन सरकार की ओर से ब्रिटेन के सांसदों को प्रभावित करने का काम कर रही है

नई दिल्ली:

चीन की कम्युनिस्ट सरकार पर अकसर जासूसी के आरोप लगते रहे हैं. इस बार ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI5 (UK Spy agency MI5) ने आरोप लगाए हैं कि ब्रिटेन की संसद तक चीन की घुसपैठ हो चुकी है. उसने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चीन की एक नागरिक ने ब्रिटेन की संसद में अपनी पैठ जमा ली है. उसका मकसद ब्रिटेन की अंदरूनी राजनीति में दखल देना है. खुफिया एजेंसी का दावा है कि चीन की नागरिक शी जिनपिंग सरकार के लिए काम कर रही है. चीन पर यह आरोप ऐसे समय पर लगा है, जब कई देश पहले से ही उसे लेकर जासूसी की शिकायत कर रहे हैं. चीन पर बीते कुछ समय से दुनियाभर में जानकारी चुराने और राजनीति में गड़बड़ी मचाने का आरोप लगाया जा रहा ​है. 

चीनी नागरिक का अता-पता नहीं
 
इस संबंध में एक नोट जारी करते हुए संसद की स्पीकर लिंडसे होयली ने कहा है कि क्रिस्टिनी चिंग कुई ली (Christine Ching Kui Lee) चीनी नागरिक है. चीन सरकार की ओर से ब्रिटेन के सांसदों को प्रभावित करने का काम कर रही है. ली लंदन में काफी मशहूर हैं. हालांकि वह कहां पर है, इसकी जानकारी नहीं है. ली का आरोप है कि उन्होंने ब्रिटेन के राजनीतिज्ञों को चंदा दिया है. यह फंड चीन और हांगकांग के नागरिकों की तरफ से आया है. चीन ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ब्रिटेन चीन को डराने का काम कर रहा है. अब तक यह सामने नहीं आया है कि ली के फंड दिए जाने के पीछे मंशा क्या थी.

क्या है एमआई5 का आरोप

ब्रिटेन की सुरक्षा सेवा एजेंसी एमआई5 की चेतावनी को सुरक्षा सेवा हस्तक्षेप चेतावनी (Security Service Interference Alert SSIA) के रूप में जाना जाता है, यानी बहुत मुश्किल परिस्थिति में इस चेतावनी को जारी  किया जाता है. एमआई 5 के अनुसार ली चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग (UFWD) गुप्त योजना पर काम करती है. एमआई 5 का आरोप है कि ली सूचनाओं को जुटाने और शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित कर रही है. ली ने कुछ वर्तमान सांसदों और सांसद बनने योग्य नेताओं को फंड ट्रांसफर किया है. यह फंड किस मकसद से दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है. मगर इतना तय है कि यह फंड चीन सरकार की तरफ से आया है.