जानें ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस क्‍यों किया सरेंडर

फिलिप को औपचारिक रूप से ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के रूप में जाना जाता है, प्रिंस फिलिप ने पिछले महीने 17 जनवरी को अपनी लैंड रोवर कार से हुई एक दुर्घटना के बाद यह फैसला लिया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जानें ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस क्‍यों किया सरेंडर

प्रिंस फिलिप ने किया अपना ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 97 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप ने शनिवार को एक कार दुर्घटना के बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सरेंडर कर दिया. जिससे मीडिया में खलबली मच गई . इसको लेकर बुढ़ापे और ड्राइविंग को लेकर बहस छिड़ गई. फिलिप को औपचारिक रूप से ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के रूप में जाना जाता है, प्रिंस फिलिप ने पिछले महीने 17 जनवरी को अपनी लैंड रोवर कार से हुई एक दुर्घटना के बाद यह फैसला लिया. बकिंघम पैलेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'सावधानी से विचार करने के बाद ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया है.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Live: आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यह घटना नॉरफ़ॉक के सैंड्रिंघम में घटी. हादसे के दौरान, ड्यूक का वाहन जिस वाहन से टकराया उसमें 28 और 45 वर्ष की दो महिला और नौ साल का एक नवजात शिशु था. पुलिस ने कहा कि नवजात बाल-बाल बच गया लेकिन 28 साल की महिला के घुटने में कट लग गए और 45 साल की महिला की कलाई टूट गई.

हालांकि घटना के बाद एक पत्र में प्रिंस ने माफी मांगी, 'मैं आपको बता नहीं सकता कि दुर्घटना से मुझे कितना खेद है', जबकि' मैं उस सड़क को बहुत बार पार कर चुका हूं और मुझे बहुत अच्छी तरह से पता है कि मुख्य सड़क का कितना ज्यादा यातायात रहता है.

यह भी पढ़ें-Happy Teddy Day 2019 : एक प्यारा सा टेडी बदल सकता हैं उनकी न को हां में..

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि 'नॉरफ़ॉक पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि सैंड्रिंघम में टक्कर में शामिल लैंड रोवर के 97 वर्षीय ड्राइवर ने स्वेच्छा से अपने लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है.'

Source : ANI

ड्राइविंग लाइसेंस surrendered प्रिंस फिलिप Prince Philip ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग britain एलिजाबेथ द्वितीय Europe Driving license Accident
      
Advertisment