ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सदन में खोया बहुमत

ब्रेक्जिट मामले में अपनी कंजरवेटिव पार्टी में विरोधियों से निपटने की तैयारी में लगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को करारा झटका लगा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सदन में खोया बहुमत

पीएम बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)

ब्रेक्जिट मामले में अपनी कंजरवेटिव पार्टी में विरोधियों से निपटने की तैयारी में लगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को करारा झटका लगा है. मंगलवार को पार्टी के एक सांसद के पाला बदलने से जॉनसन संसदीय बहुमत खो बैठे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली पाला बदलकर लिबरल डेमोक्रेट सांसदों के साथ विपक्ष की बेंच पर जा बैठे.

Advertisment

इस दौरान जॉनसन हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित कर रहे थे. ली ने अपने फैसले के संदर्भ में कहा कि सरकार लोगों की रोजी-रोटी को दांव पर लगाकर गैर सैद्धांतिक तरीके से एक घातक ब्रेक्जिट की कोशिश कर रही है.

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी के उन बागी सांसदों, जो ब्रेक्जिट में एक बार फिर बेवजह की देरी की योजना बना रहे विपक्ष का समर्थन कर रहे हैं, को चेतावनी देने के प्रयास के तहत कहा था कि वह आम चुनाव नहीं चाहते हैं. लंदन में सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान में जॉनसन ने कहा था कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं जिसमें वह 31 अक्टूबर को निर्धारित ब्रेक्जिट में देरी को स्वीकार करें.

जॉनसन ने चेतावनी दी थी, मैं हर किसी को यह बताना चाहता हूं कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जिसमें मैं ब्रसेल्स से देरी के लिये कहूं. इसमें कोई संशय नहीं है कि हम 31 अक्टूबर को छोड़ रहे हैं. हम इस पर अपने वादे से पीछे हटने के किसी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे और न ही जनमत संग्रह को रद्द करेंगे. उन्होंने कहा था, इस फैसले को लेकर मेरा विश्वास है कि हम अक्टूबर (मध्य) तक शिखर सम्मेलन में इस अहम करार को हासिल कर लेंगे. ऐसा करार जिसकी समीक्षा करने में संसद निश्चित रूप से सक्षम होगी.

Source : आईएएनएस

Boris Johnson Britain Parliament Britain PM
      
Advertisment