ब्रिटेन में हिंदू मंदिरों ने 5 पौंड का नोट बैन किया, जानवरों की चर्बी का हो रहा है इस्तेमाल

पिछले हफ्ते यह खुलासा हुआ कि नोट में वसा है, जो गोमांस या बकरे के मांस की चर्बी से निकलता है।

पिछले हफ्ते यह खुलासा हुआ कि नोट में वसा है, जो गोमांस या बकरे के मांस की चर्बी से निकलता है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ब्रिटेन में हिंदू मंदिरों ने 5 पौंड का नोट बैन किया, जानवरों की चर्बी का हो रहा है इस्तेमाल

नोट में जानवर की चर्बी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिटेन के कई हिंदू मंदिरों ने अपने यहां नए पांच पौंड के नोट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि नोट में जानवर की चर्बी होने की बात सामने आई है।

Advertisment

नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदू टेंपल्स के प्रवक्ता सतीश शर्मा के मुताबिक वह कम से कम तीन मंदिरों को जानते हैं, जो पांच पौंड के नोट को नहीं स्वीकार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि मंदिरों की यह जिम्मेदारी है कि कुछ धार्मिक रीतियों का मानदंड बनाए रखें। कोई भी मंदिर जो पांच पौंड के नोट पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में वह किसी भी तरह से किसी भी मामले में अनुचित नहीं है।'

हर्टफोर्डशायर स्थित भक्तिवेदांत मनोर, जो हरे कृष्ण मंदिर है, उसने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट किया है- हमलोग आगे से नए पांच पौंड के नोट नहीं स्वीकार करेंगे, क्योंकि उनमें जानवर की चर्बी है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में राष्ट्रपति चुनने के लिए हुआ दोबारा मतदान

पिछले हफ्ते यह खुलासा हुआ कि नोट में वसा है, जो गोमांस या बकरे के मांस की चर्बी से निकलता है। हिंदू गाय को एक पवित्र जानवर मानते हैं।

इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, लीचेस्टर में श्री सनातन मंदिर ने भी नोट को बदलने के लिए मुहिम चलाई है। मंदिर की वेबसाइट पर कहा गया है, हमलोग यह जानकर बहुत निराश हैं कि पांच पौंड के नए नोट में जानवर की चर्बी है।

बैंक की मुद्रा पर से वसा को हटाने के लिए एक आवेदन मिला है जिस पर 1.20 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

HIGHLIGHTS

  • नए नोट में है जानवर की चर्बी, हिंदू मंदिरों ने जताई आपत्ति
  • कई मंदिरों ने नोट को बदलने की चलाई मुहिम

Source : IANS

britain hindu temple 5 pound note
Advertisment