अब कोरोना की चपेट में आईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, खुद को किया परिवार से अलग

संक्रमित हो जाने के बाद नदीन डॉरिस ने खुद को अपने परिवार से बिल्कुल अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हैं

संक्रमित हो जाने के बाद नदीन डॉरिस ने खुद को अपने परिवार से बिल्कुल अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona Virus Pune

Corona Virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर दुनियाभर को झेलना पड़ रहा है. अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना धीरे-धीरे दुनियाभर में अपने पैर पसारता जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब इसकी चपेट में खुद ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी आ चुकी है.

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ब्रिटेन की पहली सासंद हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. बीबीसी के मुताबिक के संक्रमित हो जाने के बाद नदीन डॉरिस ने खुद को अपने परिवार से बिल्कुल अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हैं. इस बात की पुष्टी खुद नदीन ने की है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Live Updates: दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, राजस्थान में एक और मरीज की पुष्टि

ब्रिटेन में 373 मामलों की पुष्टी

बता दें ब्रिटेन में केोरोना के 26 हजार संजिग्ध मामले सामने आए जिसमें से 373 मामले पॉजिटिव पाए गए. वहीं
इटली (Italy) में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कुल 7,900 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 463 हो गई है. इटली के हेल्थ अथॉरिटी ने इस बात की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: BJP को सता रहा कमलनाथ के जवाबी मास्‍टरस्‍ट्रोक का डर, विधायकों को भेजा गया गुड़गांव

हीं बात करें भारत की तो केरल में आठ, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमण के तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई. इस तरह, देश में इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 61 हो गई है. इस बीच, दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पुष्टि किये गये मामलों की कुल संख्या 50 है जबकि शेष की पुष्टि के लिये फिर से जांच की जा रही है. राज्य सरकारों द्वारा घोषित नये मामलों को गिने जाने पर यह संख्या बढ़ कर 61 हो जाएगी. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediruppa) ने कहा कि कुल चार व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन नये मामले हैं.

corona-virus corona news britain britain health minister
      
Advertisment