Advertisment

ब्रिटेन में ओमीक्रॉन के एक दिन में 10,000 से अधिक नए मामले

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Britain Omicron

यूरोप के देश में तबाही बरपा रहा है ओमीक्रॉन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस बीच नीदरलैंड ने ओमीक्रॉन के मद्देनजर लॉकडाउन लगा दिया है. 

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वहीं, देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है. ओमीक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, 'हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है. हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे. हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा. हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी है, जिसे लेकर मैं भयभीत हूं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.'

HIGHLIGHTS

  • 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले
  • 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ा
corona-vaccine कोरोना संक्रमण britain omicron ब्रिटेन ओमीक्रॉन corona death Corona Epidemic कोरोना वैक्सीन कोरोना मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment