Advertisment

ब्रिटेन की संसद में पहुंच कर पहली सिख महिला और पगड़ीधारी ने रचा इतिहास

ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव में कई भारतीय मूल के उम्‍मीदवारों ने जीत के साथ नए इतिहास दर्ज कराए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ब्रिटेन की संसद में पहुंच कर पहली सिख महिला और पगड़ीधारी ने रचा इतिहास
Advertisment

ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव में कई भारतीय मूल के उम्‍मीदवारों ने जीत के साथ नए इतिहास दर्ज कराए हैं। लेबर पार्टी के तनमनजीत सिंह धेसी जहां ब्रिटेन के पहले पगड़ीधारी सिख सांसद बने वहीं प्रीत गिल पहली महिला सिख सांसद बनी। तनमनजीत सिंह ब्रिटेन के स्लाओ इलाके और प्रीत गिल बर्मिघम एजबेस्टन से चुनाव लड़ा था।

गिल ने 24,124 वोट हासिल कर 6,917 वोटों के बहुमत से कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद कैरोलिन स्क्वरी को हराया। कैरोलिन को 17,207 वोट मिले। चुनाव जीतने के बाद उन्‍होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि एजबेस्‍टन से सांसद बनने का मौका मिला क्‍योंकि मेरा यहां जन्‍म और परवरिश हुई है।'

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव थेरेसा मे पर पड़ा भारी, कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत से रह गई दूर

वहीं तनमनजीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को तकरीबन 17 हजार मतों से हराया। जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में अपने फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी वोटरों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और ये संभव बनाया।'

इसे भी पढ़ें:  डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी संग मिलकर सरकार बनाएगी थेरेसा मे, एलिजाबेथ द्वितीय से करेंगी मुलाका

इस चुनाव में थेरेसा की पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन की सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरी मगर बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। हालांकि थेरेसा डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।

Source : News Nation Bureau

Tanmanjeet Dhesi Preet Kaur Gil
Advertisment
Advertisment
Advertisment