Advertisment

BRICS Summit: ब्राजील में पीएम मोदी ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BRICS Summit: ब्राजील में पीएम मोदी ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

पीएम मोदी ने पुतिन से की मुलाकात( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाजील की राजधानी ब्राजील में ब्रासीलिया में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की और दोनों नेताओं ने बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये हैं. मोदी ने इस मौके पर पुतिन से मुलाकात की. यह शिखर सम्मेलन आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें: डाटा की दुनिया का बादशाह बनेगा भारत, इस आईटी कंपनी के चेयरमैन ने की भविष्‍यवाणी

ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि ‘लगातार बैठकों ने हमारे संबंधों को मजबूत किया है.’ दोनों नेताओं की यह बैठक रूस के सुदूर पूर्व व्लादिवोस्तोक शहर में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के मौके पर व्यापक बातचीत के दो महीने बाद हुई. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी.

यह भी पढ़ें: आज होगा खट्टर कैबिनेट का विस्तार, कुछ ऐसा हो सकता है हरियाणा का नया मंत्रिमंडल

पांच सितंबर को मोदी ने कहा था कि भारत और रूस की दोस्ती राजधानी शहरों में सरकारी बातचीत तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका दायरा लोगों और करीबी व्यापारिक संबंधों तक भी फैला हुआ है. भारत ने रूस के संसाधन संपन्न सुदूर पूर्व के लिए ‘अभूतपूर्व रूप से’ एक अरब अमेरिकी डॉलर के रिण सुविधा की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के इस क्षेत्र को विकसित करने के प्रयासों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जतायी थी. भारत और रूस ने सितंबर में रक्षा, वायु और समुद्री संपर्क, ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और व्यापार जैसे क्षेत्रों में 15 समझौतों या सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर किए थे. 

Brics Summit brics putin PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment