/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/02/26-china.jpg)
डोकलाम विवाद: ड्रैगन को झटका, रूस ने चीनी एजेंडे को नकारा
डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चीन को एक और करारा झटका लगा है। अमेरिका और इजरायल के बाद रूस ने भी डोकलाम विवाद पर चीन के रुख की पैरवी करने से इनकार कर दिया है। रूस के राजदूत ने डोकलाम मुद्दे पर चीनी एजेंडे को अपनाने से इनकार करते हुए साफ किया है कि मॉस्को इसे लेकर न्यूट्रल रुख अपनाएगा।
इससे पहले 28 अगस्त को डोकलाम विवाद पर पेइचिंग में रूस के राजदूत एंद्रे जिनिसोव ने कहा था भारत और चीन के बॉर्डर पर इन दिनों जिस तरह के हालात हैं, उससे रूस भी काफी दुखी है। रूस की तरफ से यह बयान समाधान होने से ठीक पहले आया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को झटका, US ने सैन्य मदद के लिए फिर लगाई शर्त
पिछले दिनों ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डोकलाम विवाद पर चीन रूस के दबाव के बाद पीछे हटा है।
डोकलाम सीमा विवाद के बाद चीन को उस वक्त करारा झटका लगा था, जब भारत के कड़े विरोध के बाद ब्रिक्स समूह के विस्तार की योजना चीन को मजबूरन छोड़नी पड़ी।
Source : News Nation Bureau