Advertisment

डोकलाम मुद्दे पर ड्रैगन को झटका, रूस ने चीनी एजेंडे की पैरवी से किया इनकार

रूस के राजदूत ने डोकलाम मुद्दे पर चीनी एजेंडे को अपनाने से इनकार करते हुए साफ किया है कि मॉस्को इसे लेकर न्यूट्रल रुख अपनाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डोकलाम मुद्दे पर ड्रैगन को झटका, रूस ने चीनी एजेंडे की पैरवी से किया इनकार

डोकलाम विवाद: ड्रैगन को झटका, रूस ने चीनी एजेंडे को नकारा

Advertisment

डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चीन को एक और करारा झटका लगा है। अमेरिका और इजरायल के बाद रूस ने भी डोकलाम विवाद पर चीन के रुख की पैरवी करने से इनकार कर दिया है। रूस के राजदूत ने डोकलाम मुद्दे पर चीनी एजेंडे को अपनाने से इनकार करते हुए साफ किया है कि मॉस्को इसे लेकर न्यूट्रल रुख अपनाएगा।

इससे पहले 28 अगस्त को डोकलाम विवाद पर पेइचिंग में रूस के राजदूत एंद्रे जिनिसोव ने कहा था भारत और चीन के बॉर्डर पर इन दिनों जिस तरह के हालात हैं, उससे रूस भी काफी दुखी है। रूस की तरफ से यह बयान समाधान होने से ठीक पहले आया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को झटका, US ने सैन्य मदद के लिए फिर लगाई शर्त

पिछले दिनों ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डोकलाम विवाद पर चीन रूस के दबाव के बाद पीछे हटा है।

डोकलाम सीमा विवाद के बाद चीन को उस वक्त करारा झटका लगा था, जब भारत के कड़े विरोध के बाद ब्रिक्स समूह के विस्तार की योजना चीन को मजबूरन छोड़नी पड़ी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर DACA खत्म नहीं करने का दबाव, अमेरिकी संसद के स्पीकर पॉल रॉयन भी आए पक्ष में

Source : News Nation Bureau

russia china Brics Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment