पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच डोकलाम पर नहीं हुई बात, आपसी भरोसा कायम करेंगे दोनो देश

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की द्विपक्षीय बैठक मंगलवार को होगी।

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की द्विपक्षीय बैठक मंगलवार को होगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच डोकलाम पर नहीं हुई बात, आपसी भरोसा कायम करेंगे दोनो देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई)

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की द्विपक्षीय बैठक मंगलवार को होगी।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी और शी की मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बात होगी।

माना जा रहा है कि इस आपसी बातचीत में डोकलाम मुद्दे को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी, क्योंकि इसे सुलझा लिया गया है।

डोकलाम में करीब 70 से अधिक दिनों तक जारी सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देशों ने आपसी सहमति से सेना हटाने का फैसला किया था।

Live Updates:

#द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच नही हुई आतंक पर बात

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक खत्म

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा भारत और चीन के मजबूत और स्थाई रिश्ते दोनो देश के हित में

#शी जिनपिंग ने कहा,'भारत और चीन दुनिया के दो बड़े और उभरते देश'

#चीन पंचशील के पांच सिद्धांतों पर भारत के साथ काम करने को है तैयार-चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

#ब्रिक्स समिट के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दी बधाई

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू

ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मिले पीएम मोदी

 शी से मुलाकात के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक मिस्र के राष्ट्रपति से भी होगी।

मिस्र उन पांच देशों में शामिल है जिसे चीन ने ब्रिक्स प्लस के नाम से विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। इन देशों में मैक्सिको, गुयाना, थाइलैंड और ताजिकिस्तान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स की चेतावनी से बेअसर पाक, जुड़ सरगना मक्की ने की भारत के खिलाफ जेहाद की अपील

HIGHLIGHTS

  • डोकलाम विवाद के बाद पहली बार पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय बातचीत
  • ब्रिक्स सम्मेलन में शी के अलावा मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी से भी होगी पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Xi Jinping Brics Summit doklam stand off Bilateral meeting With xi jinping
      
Advertisment