Advertisment

यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की

यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ब्रेग्जिट समझौते का मसौदा तैयार किया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (फोटो- IANS)

Advertisment

यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ब्रेग्जिट समझौते का मसौदा तैयार किया है. प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि समझौते के मसौदे पर विचार करने के लिए बुधवार को विशेष मंत्रीमंडलीय बैठक आयोजित होगी और वार्ता दल आगे के कदमों पर चर्चा के लिए ब्रुसेल्स पहुंच चुका है. मे के कार्यालय ने कहा कि मंत्री बैठक से पहले समझौता पढ़ सकेंगे.

प्रधानमंत्री लंदन के 27 ईयू साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने से पहले अपने मंत्रीमंडल से स्वीकृति लेंगी.

मंगलवार सुबह साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान मे ने अपनी टीम को बताया कि ब्रुसेल्स से सिर्फ कुछ ही मुद्दों पर बात करना बाकी रह गया है. हालांकि, आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरदकर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'फिलहाल कुछ भी सुनिश्चित नहीं है.' आयरलैंड के विदेश मंत्री सिमोन कोवने ने कहा, 'ईयू और यूके के बीच विदड्रॉल एग्रीमेंट पर बातचीत चल रही है. मीडिया में हम और जानकारी नहीं दे सकते.'

Source : IANS

European Union britain Brexit
Advertisment
Advertisment
Advertisment