Advertisment

Brexit: ब्रिटिश सांसदों ने Brexit की समय सीमा बढ़ाने को दी मंज़ूरी

इस बिल को पारित करने का उद्देश्य ब्रिटेन को बिना किसी डील के EU से अलग होने से बचाना है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Brexit: ब्रिटिश सांसदों ने Brexit की समय सीमा बढ़ाने को दी मंज़ूरी

फाइल फोटो

Advertisment

ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्जिट (Brexit) प्रक्रिया के लिए डिले बिल यानि EU से इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह करने संबंधी बिल को पारित कर दिया. इसे सिर्फ एक वोट के बहुमत से सांसदों का समर्थन मिला. इस बिल को पारित करने का उद्देश्य ब्रिटेन को बिना किसी डील के EU से अलग होने से बचाना है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लेबर पार्टी के नेता युवेट कूपर ने इस बिल को पेश किया और केवल एक ही दिन में हाउस ऑफ कॉमन्स ने इसे पास कर दिया.

हालांकि इसे कानूनी रूप देने के लिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स की मंज़ूरी भी जरूरी है. इसके बाद भी यह EU पर ही निर्भर करेगा कि इस प्रक्रिया को और विस्तार मिलेगा या नहीं. इस बिल पर मतदान ब्रेक्जिट पर चर्चा के लिए जेरेमी कोरबिन से थेरेसा मे की मुलाकात के बाद हुआ. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक बताया गया, जो इस मसले पर एक आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे थे.

Source : IANS

European Union UK Brexit EU theresa may
Advertisment
Advertisment
Advertisment