ब्रेक्सिट पर दूसरा जनमत संग्रह मंजूर नहीं: थेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शनिवार को दूसरे ब्रेक्सिट जनमत संग्रह की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ब्रिटिश लोकतंत्र के साथ धोखा होगा।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शनिवार को दूसरे ब्रेक्सिट जनमत संग्रह की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ब्रिटिश लोकतंत्र के साथ धोखा होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ब्रेक्सिट पर दूसरा जनमत संग्रह मंजूर नहीं: थेरेसा मे

थेरेसा मे, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शनिवार को दूसरे ब्रेक्सिट जनमत संग्रह की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ब्रिटिश लोकतंत्र के साथ धोखा होगा। डेली टेलीगराफ वेबसाइट पर शनिवार रात को थेरेसा के आलेख से यह जानकारी मिली। थेरेसा ने इस आलेख में लिखा, "यह सरकार ब्रिटेन के लोगों के लोकतांत्रिक फैसले को पूरा करेगी और ब्रिटेन अगले साल 29 मार्च को यूरोपीय संघ से औपचारिक रूप से अलग हो जाएगा और हम ऐसा ही करेंगे, हमने एक मजबूत, अधिक बेहतर ब्रिटेन का निर्माण किया है, जो भविष्य के लिहाज से सही है।"

Advertisment

थेरेसा ने कहा कि वह आश्वस्त है कि उनकी सरकार ब्रिटेन के भले के लिए ही काम करेगी।

और पढ़ें- सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार विस्फोट: रिपोर्ट

थेरेसा ने ब्रसेल्स के साथ लंबी-चौड़ी वार्ता के संदर्भ में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तब भी ब्रिटेन इसके लिए तैयार नहीं होगा।

Source : IANS

EU Brexit theresa may Brexit plan
      
Advertisment