logo-image

ब्राजील के राष्ट्रपति को अस्पताल से मिली छुट्टी

ब्राजील के राष्ट्रपति को अस्पताल से मिली छुट्टी

Updated on: 06 Jan 2022, 10:40 AM

ब्रासीलिया:

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को आंतों में समस्या होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 48 घंटे बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

बोल्सोनारो ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, आज में अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं। आप सभी का धन्यवाद,, साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स के साथ फोटो शेयर की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 66 वर्षीय राष्ट्रपति को आंतो में परेशानी के चलते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सितंबर 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान पेट में चाकू से वार किए जाने के बाद से बोल्सोनारो की चार बार आंत की सर्जरी हो चुकी है।

राष्ट्रपति सांता कैटरीना राज्य में साओ फ्रांसिस्को डो सुल में समुद्र तट पर छुट्टियां मना रहे थे, जब उन्हें पेट दर्द के साथ अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.