ब्राजील : रियो में भूस्खलन से 10 की मौत, मृतकों में 10 माह का एक बच्चा भी शामिल

ब्राजील के राज्य रियो डि जेनेरो में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो के अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि नीतेरोई के मोरो डो बोआ स्पेरेंसा इलाके में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है

ब्राजील के राज्य रियो डि जेनेरो में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो के अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि नीतेरोई के मोरो डो बोआ स्पेरेंसा इलाके में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ब्राजील : रियो में भूस्खलन से 10 की मौत, मृतकों में 10 माह का एक बच्चा भी शामिल

लैंडस्‍लाइड का फाइल फोटो

ब्राजील के राज्य रियो डि जेनेरो में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो के अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि नीतेरोई के मोरो डो बोआ स्पेरेंसा इलाके में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है हालांकि अभी भी कम से कम चार अन्य लोग लापता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्‍म, पोलिंग पार्टियां रवाना

ग्लोबो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रियो फायर डिपार्टमेंट के कमांडर रॉबटरे रोबाडे ने कहा कि एक नवजात, दो बच्चोंऔर एक 33 साल के व्यक्ति को बचाया गया है. इन्हें कई तरह की चोटें आई हैं और इन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें ः ट्रेन में सिगरेट पीने से रोका तो सास को पीटकर मार डाला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

मृतकों में एक लड़का, दो बुजुर्ग महिलाएं, 37 साल का एक व्यक्ति, एक महिला और 10 महीने का एक बच्चा शामिल है. रोबाडे ने कहा कि सिविल रक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मियों समेत करीब 200 राहतकर्मी इलाके में बचाव अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहत कार्य कम से कम 48 घंटे और चलेगा. कमांडर ने कहा कि रियो डि जेनेरो राज्य विशेषकर नीतेरोई पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से प्रभावित हुआ है.

Source : IANS

Accident Rescue Operation landslides in Rio landslides in Brazil
Advertisment