टाइम्स स्क्वायर पर गूंजे 'Boycott China' के नारे (Photo Credit: फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
चालबाज चीन के खिलाफ अब अमेरिका में भी विरोध शुरू हो गया है. चीन के खिलाफ अब अमेरिका की सड़कों पर भी सुनाई देने लगी है. न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरकर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक जहां विरोध कर रहे हैं. वहीं चीन के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें तिब्बती और ताइवानी समुदायों का भी साथ मिल रहा है.
The protesters at the demonstration, which was called 'Boycott China', demanded to put an end on trade by boycotting Chinese products, complete independence of Tibet and total support of Taiwan. https://t.co/R3JLWVhJSF
— ANI (@ANI) July 4, 2020
अमेरिका के न्यूयॉर्क में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने टाइम्स स्क्वायर पर एकत्र होकर चीन के उत्पादों के बहिष्कार की मांग की. इस प्रदर्शन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय, तिब्बती समुदाया और ताइवानी-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने बॉयकॉट चाइना के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि चीन के साथ सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए. साथ ही तिब्बत के लिए पूर्ण आजादी और ताइवान को पूरा समर्थन देने की भी अपील की.