पाकिस्‍तान के क्‍वेटा शहर की सब्‍जीमंडी में बम विस्‍फोट, 16 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारी भी इस धमाके में मारे गए हैं. धमाके में घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारी भी इस धमाके में मारे गए हैं. धमाके में घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान के क्‍वेटा शहर की सब्‍जीमंडी में बम विस्‍फोट, 16 लोगों की मौत

फाइल फोटो

पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में हजारगंजी सब्‍जी मंडी में शुक्रवार सुबह बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. क्‍वेटा के डीआईजी अब्‍दुल रज्‍जक चीमा ने 16 लोगों की मौत की पुष्‍टि की है. बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारी भी इस धमाके में मारे गए हैं. धमाके में घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जियो टीवी की सूचना के अनुसार, मरने वालों में 8 हजार समुदाय के रहने वाले हैं. 

Advertisment

डीआईजी चीमा ने बताया, क्‍वेटा के हजारगंजी सब्‍जी मंडी में शुक्रवार सुबह 7:35 बजे धमाका हुआ. यह भी बताया जा रहा है कि विस्‍फोट का कारण वहां छुपाकर रखा गया आईईडी था. क्‍वेटा बलूचिस्‍तान की प्रांतीय राजधानी है. धमाके के चलते सब्‍जी मंडी के आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है. 

Source : News Nation Bureau

bomb Blast in Pakistan 16 people died in blast at Quetta Hazarganji Sabzi Mandi
      
Advertisment