पाकिस्तान के क्वेटा में हजारगंजी सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जक चीमा ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारी भी इस धमाके में मारे गए हैं. धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जियो टीवी की सूचना के अनुसार, मरने वालों में 8 हजार समुदाय के रहने वाले हैं.
डीआईजी चीमा ने बताया, क्वेटा के हजारगंजी सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह 7:35 बजे धमाका हुआ. यह भी बताया जा रहा है कि विस्फोट का कारण वहां छुपाकर रखा गया आईईडी था. क्वेटा बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी है. धमाके के चलते सब्जी मंडी के आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है.
Source : News Nation Bureau