Advertisment

अफगानिस्तान : काबुल में सिलसिलेवार बम धमाके, 2 मरे; 24 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल रविवार को सीरियल बम धमाकों से दहल उठी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान : काबुल में सिलसिलेवार बम धमाके, 2 मरे; 24 घायल

काबुल में बम धमाका (फाइल फोटो)

Advertisment

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल रविवार को सीरियल बम धमाकों से दहल उठी. इन धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पहला धमाका पश्चिमी काबुल में सुबह 7.50 बजे हुआ, जब एक मिनीबस में लगे बम में विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें ः काबुल में विदेशी सैनिकों के काफिले पर हमला, बम विस्फोट में 5 लोगों की मौत, 7 घायल

दूसरा और तीसरा बम विस्फोट भी इसी इलाके में हुआ. पहले धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पांच संवाददाता और सुरक्षाकर्मी इसके बाद हुए धमाकों में घायल हो गए. किसी भी समूह ने इन वारदातों की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि पिछले दिनों भी काबुल में विदेशी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाते हुए कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और सात घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः भारत ने अफगानिस्तान को दिया ये स्पेशल हेलीकॉप्टर, इस लड़ाई में निभाएगी भूमिका

एफे न्यूज के अनुसार, काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमराज ने कहा कि जब शुक्रवार सुबह 8.40 बजे काफिला शहर के यकटूत इलाके से गुजर रहा था, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे अपने वाहन को उड़ा दिया. मृतकों में आतंकी समेत चार नागरिक शामिल हैं, जबकि घायलों में चार सेना के जवान शामिल हैं. दो दिनों में शहर में हुए इस दूसरे हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

HIGHLIGHTS

  • गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बम धमाके की दी जानकारी
  • पहला धमाका पश्चिमी काबुल में सुबह 7.50 बजे हुआ था
  • दूसरा और तीसरा बम विस्फोट भी इसी इलाके में हुआ था

Source : News Nation Bureau

Suicide bomber blast Kabul Bomb Blast west Kabul
Advertisment
Advertisment
Advertisment