logo-image

अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाका, 10 की मौत, 27 लोग घायल

अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाका, 10 की मौत, 27 लोग घायल

Updated on: 07 Oct 2019, 09:37 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में बम धमाका हुआ है इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर सेना की गाड़ी थी. विस्फोटक एक रिक्शे पर रख कर गंतव्य तक ले जाया गया.

अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सोमवार को सुरक्षा बलों के एक मिनीबस को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा, "जलालाबाद शहर में स्थानीय समयानुसार लगभग चार बजे विस्फोटकों से लदे एक रिक्शे को राष्ट्रीय सेना के भर्ती कर्मियों की एक मिनीबस के पास उड़ा दिया गया, जिसमें 10 नागरिकों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 27 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है."

अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक नागरिक हैं. अधिकारी ने हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि जांच शुरू है और जांच पूरी होने के बाद विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे.