अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाका, 10 की मौत, 27 लोग घायल

अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाका, 10 की मौत, 27 लोग घायल

अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाका, 10 की मौत, 27 लोग घायल

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

अफगानिस्तान में बम धमाका हुआ है इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर सेना की गाड़ी थी. विस्फोटक एक रिक्शे पर रख कर गंतव्य तक ले जाया गया.

Advertisment

अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सोमवार को सुरक्षा बलों के एक मिनीबस को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा, "जलालाबाद शहर में स्थानीय समयानुसार लगभग चार बजे विस्फोटकों से लदे एक रिक्शे को राष्ट्रीय सेना के भर्ती कर्मियों की एक मिनीबस के पास उड़ा दिया गया, जिसमें 10 नागरिकों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 27 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है."

अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक नागरिक हैं. अधिकारी ने हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि जांच शुरू है और जांच पूरी होने के बाद विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Afghanistan Blast 10 People killed Jalalbad Blast
      
Advertisment