अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के वक्त धमाका, 18 लोगों की मौत; 50 से अधिक घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर बम धमाका (Bomb blast) हुआ है.

अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर बम धमाका (Bomb blast) हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के वक्त धमाका, 18 लोगों की मौत; 50 से अधिक घायल

अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट( Photo Credit : (ट्विटर))

अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर बम धमाका (Bomb blast) हुआ है. हस्का मेयना के जावरा इलाके में यह घटना घटी है. इस धमाके में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ तब वहां के लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः FATA से बचा मोदी से कैसे बचेगा पाकिस्तान, हरियाणा के हिसार में PM ने कही ये बड़ी बात

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक मस्जिद पर शुक्रवार को एक के बाद दो बम विस्फोट हुए. खबरों के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे. इस धमाके में नमाज अदा कर रहे 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

नंगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि विस्फोट हस्का मेना जिले की एक मस्जिद के अंदर हुआ. यह धमाका स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुआ. इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान के कई हिस्से में बम धमाके हुए हैं.

afghanistan bomb blast in afghan nangarhar blast
      
Advertisment