ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की सेहत अभी ठीक है, लेकिन आंतों में दिक्कत आने के चलते उन्हें अभी कुछ समय तक इलाज के लिए अस्पताल में ही रहना होगा। एक मेडिकल रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने को लेकर कोई पूवार्नुमान नहीं है। निजी अस्पताल विला नोवा स्टार द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई, जहां एक दिन पहले उन्हें पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उन्हें यहां राजधानी ब्रासिलया से लाया गया था।
66 वर्षीय बोलसोनारो का इस वक्त ऑपरेशन नहीं किया जाएगा, हालांकि आंतों में रुकावट आने की वजह से उनका क्लिनिकल ट्रीटमेंट किया जाएगा। इस परेशानी के चलते उन्हें कुछ दिनों से लगातार हिचकियां आ रही हैं, साथ में और भी कई सारे लक्षण हैं।
राष्ट्रपति का इलाज गैस्ट्रिक सर्जन एंटोनियो लुइज मैसेडो द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने 2018 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान पेट में छुरा घोंपने के बाद बोलसोनारो का इलाज किया था।
राष्ट्रपति के बेटे सीनेटर फ्लेवियो बोल्सोनारो ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता तीन दिनों तक निगरानी में रह सकते हैं। यह उनकी सेहत की स्थिति पर निर्भर करेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS