इंडोनेशिया : सोना खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 16 हुई

अधिकारियों ने बुधवार को अन्य पीड़ितों और संभावित बचे हुए लोगों की तलाश जारी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
यूपी में अब नहीं जाएगी किसी की जान! घटनास्थल पर 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस

मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

इंडोनेशिया के सुलावेसी में पिछले सप्ताह एक अवैध सोने की खदान के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को अन्य पीड़ितों और संभावित बचे हुए लोगों की तलाश जारी है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (बीएनपीबी) ने बताया कि नॉर्थ सुलावेसी के पर्वतीय क्षेत्र बोलांग मोंगोंडो क्षेत्र में स्थित खदान के ढहने के बाद मलबे के नीचे 30 से लेकर 100 के बीच लोग दबे हो सकते हैं.

Advertisment

खदान से अब तक 18 लोगों को बचाया गया है, जो 26 फरवरी की रात को लकड़ी का ढांचा गिरने से ढह गया था.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई खास नुकसान नहीं

अधिकारियों द्वारा प्रारंभिक अनुमानों में लापता लोगों की संख्या लगभग 60 थी, लेकिन बीएनपीबी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो स्थानीय निवासियों से विरोधाभासी जानकारी के कारण इस बात की पुष्टि नहीं कर सके.

इंडोनेशियाई खोज एवं बचाव एजेंसी (बीएएसएआरएनएएस) और बीएनपीबी के कर्मचारी अभी भी दो उत्खननकर्ताओं की मदद से खोज और बचाव के प्रयासों में लगे हुए थे.

Source : IANS

16 people died in mine BNPB Gold Mine indonesia
      
Advertisment