/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/29/sun-100.jpg)
Blue Sun in London ( Photo Credit : social media)
Blue Sun in Britain: ब्रिटेन के लोगों को गुरुवार की सुबह आसमान में खास नाजारा देखने को मिला. उन्होंने देखा बादल में सूरज का रंग बदल चुका है. दरअसल, ब्रिटेन में सूर्य नीला दिखाई दे रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, इसकी वजह अमेरिका में लगी आग है. ट्विटर पर एक यूजर्स ने कहा, ‘ज्वालामुखीय राख के कारण की वजह से स्कॉटलैंड में एक नया नीला सूरज दिखाई दे रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है,‘ब्लू सन’ सुबह 10:15 बजे वरलिंगवर्थ के सफ्फोल्क में, नो फिल्टर.’ एक और यूजर ने लिखा कि हे भगवान, पहली बार नीला सूरज देखा है. पहले सूरज गहरा और नारंगी रंग में दिखाई देता था. तब ओफेलिया 2017 ने पूरे ब्रिटेन में पुर्तगाली जंगल की आग का धुआं फैला हुआ था. इस बार ये नीला क्यों हो गया है?’
28th September 2023
Hertfordshire
UKUnnatural fog…#chemtrail#geoengineeringpic.twitter.com/P37Mc0SYeA
— Dan Stevens (@Dan__Stevens) September 28, 2023
मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक के अनुसार, पूरा ब्रिटेन पश्चिमी विक्षोभ की गिरफ्त में है. पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तरी अमेरिका जैसे की कनाडा के जंगलों की आग का धुंआ ब्रिटेन पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि वायुमंडल में धुएं और ऊंचे बादलों के मिलने के कारण सूर्य का प्रकाश फैलने लगता है. इस कारण अलग तरह से रंग परिवर्तन हो जाता है. उन्होंने कहा,‘आज सूरज के भयानक नीले दिखने के जुड़े कई सारे सवाल मिले हैं.’
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: आखिर क्यों BJP के लिए वसुंधरा की अनदेखी करना है मुश्किल, जानें क्या हैं कारण
यह जंगल की आग (Canada Jungle Fire Smoke) के धुएं की तरह है. सूरज की रोशनी की तरह ये फैल रहा है. तूफान एग्नेस (Storm Agnes) धुएं को उत्तरी अमेरिका से अटलांटिक के पार खींच लाया है. नासा के अनुसार,‘हर रंग की एक अलग आभा है. बैंगनी रंग सबसे कम फैलता है ये करीब 380 नैनोमीटर है. वहीं लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे ज्यादा है. ये करीब 700 नैनोमीटर है.
Source :