काबुल में पुलिस जिला 5 के चरही कंबार क्षेत्र के पास हुए एक विस्फोट में गुरुवार को कम से कम दो बच्चे घायल हो गए। यह जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने दी।
उन्होंने आगे कहा, क्षेत्र में दो बार बम विस्फोट हुए जिसने नियाजबेग इलाके में दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर दावा किया कि यह घटना पुलिस जिला 5 के चरही कंबार इलाके में हुई थी।
काबुल में मंगलवार के बाद से बम विस्फोट की यह तीसरी घटना है।
बता दें, पुलिस जिला 18 में मंगलवार को एक स्कूल के पास दो बम विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि बुधवार को भी एक विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS