अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सोमवार की सुबह एक शक्तिशाली बम धमाके से दहल उठी. काबुल में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आतंकवादी पुल-ए-महमूद खान में एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गए थे. हालात को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में पहुंचे सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी भी हुई. राजधानी काबुल के पुली महमूद खान के ऊपर धमाके के बाद धुएं का गुबार उठा. इस बम धमाके ने दो किलोमीटर दूर तक की इमारतों को हिला दिया.
यह भी पढ़ेंः अटल सरकार ने भी संसद पर हमले के बाद किया था पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का फैसला
विस्फोटक से लदी कार इमारत से टकराई
एक चश्मदीद के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहले विस्फोटक से लदी कार में विस्फोट किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी. यह क्षेत्र रक्षा मंत्रालय की इमारत, खेल स्टेडियम, सूचना और संस्कृति मंत्रालय की एक शाखा और घरों के करीब है. विस्फोट, जिसे कई किलोमीटर दूर से सुना जा सकता है, धुएं का एक विशाल स्तंभ देखा जा सकता है. हालांकि किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ेंः स्कूलों में कमरे बनवाने के काम में केजरीवाल सरकार ने किया 2000 करोड़ का घोटाला, बीजेपी का आरोप
तालिबान और अमेरिका कर रहा बातचीत
यह आतंकी हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब तालिबानियों और अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल सातवें दौर की बातचीत कर रहा है. अफगानिस्तान में शांति वार्ता पर चर्चा करने के लिए कतर में बैठकों का दौर जारी है. दोनों पक्ष अफगानिस्तान में लगभग दो दशकों से जारी संघर्ष को खत्म करने रास्ता तलाश रहे हैं. हालांकि, अब तालिबान ने अफगान सरकार के साथ बातचीत करने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला न्यूड रेस्त्रां कहां खुला था?
आतंकवादी हमले में 26 जवानों की मौत
इससे पहले रविवार को भी अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ था. नार्दन बाघलान प्रांक के नाहरीन में हुए आतंकी हमले में अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज के 26 जवानों की मौत हो गई थी और साथ ही आठ जवान घायल हो गए थे. डिस्ट्रिक्ट चीफ फजलुद्दीन मार्दी ने बताया कि आतंकियों को भी हमले में काफी चोटें आई थीं. वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा था कि हमले में अफगान फोर्सेज के कई जवान मारे गए हैं. संख्या जो बताई जा रही है, उससे कहीं ज्यादा है. मुजाहिद के मुताबिक हमले में कई सीनियर कमांडर्स भी मारे गए थे.
HIGHLIGHTS
- विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए.
- इस बम धमाके ने दो किलोमीटर दूर तक की इमारतों को हिला दिया.
- अब तालिबान ने अफगान सरकार के साथ बातचीत करने से इनकार किया है.