सीरिया के इदलिब शहर में विस्फोट, 31 की मौत , कई घायल

इदलिब शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में हुए एक विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई।

इदलिब शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में हुए एक विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सीरिया के इदलिब शहर में विस्फोट, 31 की मौत , कई घायल

सांकेतिक फोटो

इदलिब शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में हुए एक विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मंगलवार को कहा कि शहर में सोमवार को हुए विस्फोट से 22 नागरिकों और लगभग नौ लड़ाकों की मौत हो गई। इस विस्फोट के कारण पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

इदलिब प्रांत लगभग पूरी तरह से इस्लामवादी विद्रोही समूहों के कब्जे में है, जिनमें से कई अलकायदा से जुड़े लोग हैं।

जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहां की बिल्डिंग गिर गई और लोगों को मलबे से टॉर्च और लैंप की मदद से खोजा जा रहा है।

और पढ़ें: NSG सदस्यता पर रोड़ा अटकाने के बावजूद भारत-चीन वार्ता

Source : IANS

syria Blast in Syria Idlib city
Advertisment