पाकिस्तान के शिप रेकिंग यार्ड में धमाका, 10 मरे, 50 घायल

यार्ड में अब तक आग लगी हुई है और तकरीबन 200 लोग अंदर फंसे हुए हैं।

यार्ड में अब तक आग लगी हुई है और तकरीबन 200 लोग अंदर फंसे हुए हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
पाकिस्तान के शिप रेकिंग यार्ड में धमाका, 10 मरे, 50 घायल

फाइल फोटो

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में एक तेल टंकी दौरान धमाका हो गया इस धमाके में 10 लोगों के मारे जाने और 50 के घायल होने की ख़बर है ये हादसा गद्दानी शिप रेकिंग यार्ड में हुआ यार्ड में अब तक आग लगी हुई है और तकरीबन 200 लोग अंदर फंसे हुए हैं

Advertisment

राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो चुका है डॉन में छपी खबर के मुताबिक एक के बाद एक कुल आठ धमाके हुए इस टंकी को बहुत दिनों से इस्तेमाल में नहीं लाया गया था

इस यार्ड में 15,000 लोग काम करते हैं लगभग 10 किलोमीटर तक फैला गद्दानी शिप रेकिंग यार्ड आकार के लिहाज़ से दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है और तकरीबन 20 लाख लोगों को यहाँ अप्रत्यक्ष रूप से रोजी-रोटी मिलती है

Source : News Nation Bureau

Gaddani Ship Wrecking Yard Balochistan pakistan Explosion
Advertisment