रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। एएफपी न्यूज एजेंसी से मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट सेंट पीटर्सबर्ग के सुपर मार्केट में हुआ है। इस धमाके में किसी के मरने की खबर नहीं है लेकिन कई लोग घायल हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी ने सेंट पीटर्सबर्ग की आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा कि 200 ग्राम विस्फोटक वाली एक डिवाइस के फटने से यह हादसा हुआ है। यह विस्फोट कस्टमर्स के बैग रखे जाने के लिए बने स्टोरेज एरिया में हुआ है।
#BREAKING Blast in supermarket in Saint Petersburg, Russia, several injured: police
— AFP news agency (@AFP) December 27, 2017
यह तल आमतौर पर नए साल से पहले खरीदारी के लिए लोगों से भरा रहता है। सीसीटीवी फुटेज में सुरक्षा बल के जवान लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में दिख रहे हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक सुपरमार्केट को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।