पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ के घर के पास बम धमाका, 5 जवान समेत 8 की मौत

जानकारी के मुताबिक जहां यह विस्फोट हुआ वह जगह शरीफ परिवार के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है।

जानकारी के मुताबिक जहां यह विस्फोट हुआ वह जगह शरीफ परिवार के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ के घर के पास बम धमाका, 5 जवान समेत 8 की मौत

पाकिस्तान में ब्लास्ट (डॉन न्यूज़)

पाकिस्तान के लाहौर शहर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के पास हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक जहां यह विस्फोट हुआ वह जगह शरीफ परिवार के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है और ब्लास्ट पुलिस चौकी के पास हुआ है।

विस्फोट स्थल से कुछ दूरी पर तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम चल रहा था।

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने कहा, 'विस्फोट में सात लोग मारे गए हैं। कुल 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें सात पुलिसकर्मी हैं, चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई गई है।'

उन्होंने कहा कि घायलों को शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और निकट के अस्पतालों में ले जाया गया है।

लाहौर के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर हैदर अशरफ ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गए लोगों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह आत्मघाती विस्फोट था या फिर प्लांटेड डिवाइस से धमाका किया गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फिलहाल किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

और पढ़ें- मशहूर भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन

Source : News Nation Bureau

blast pakistan Nawaz Sharif
Advertisment