इमो की अवैध तेल रिफाइनरी में धमाके ने ले लीं 100 से ज्यादा जान

एक अवैध बंकरिंग स्थल पर आग लगने से 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bomb attack on army bus near Damascus in Syria

अवैध रिफाइनरी का कारोबार होता है नाइजीरिया में धड़ल्ले से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नाइजीरिया के दक्षिणी राज्य इमो में एक अवैध तेल रिफाइनरी में हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी आधिकारिक और स्थानीय सूत्रों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ये धमाका देर रात एगबेमा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में अवैध तेल रिफाइनरी में हुआ, जो कि इमो और नदियों के दक्षिणी राज्यों के बीच एक सीमा क्षेत्र है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

Advertisment

आग लगने से फट गई रिफाइनरी
इमो में पेट्रोलियम संसाधनों के आयुक्त गुडलक ओपिया ने सिन्हुआ को बताया, 'एक अवैध बंकरिंग स्थल पर आग लगने से 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.' ओपिया ने कहा कि अवैध तेल रिफाइनरी का संचालक फरार है. इमो में तेल और गैस उत्पादन क्षेत्रों की सर्वोच्च परिषद के एक समुदाय के नेता और अध्यक्ष-जनरल कोलिन्स एजी के अनुसार, इमो और नदियों के राज्यों के बीच जंगल में अचानक विस्फोट सुना गया था.

सरकार को होता है आर्थिक नुकसान
अजी ने सिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ये एक ऐसी त्रासदी है, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अब तक लगभग 108 जले हुए शवों की गिनती की गई है.' इस तरह की अवैध तेल रिफाइनरियां तेल कंपनियों के स्वामित्व वाली पाइपलाइनों से कच्चे तेल का दोहन करके काम करती हैं और तात्कालिक टैंकों में उत्पादों में डिस्टिल्ड होती हैं. नाइजीरिया में तेल पाइपलाइन में तोड़फोड़ और तेल चोरी की खबरें अक्सर आती रहती हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होता है.

HIGHLIGHTS

  • नाइजीरिया में तेल पाइपलाइन में तोड़-फोड़ है आम
  • अवैध कारोबारी तेल निकाल कर बेचते हैं बाजार में
अवैध खदान विस्फोट अवैध खनन नाइजीरिया धमाका Nigeria blast Illegal Mine Mine
      
Advertisment