New Update

फोटो: एएनआई
अमेरिका के मैनहट्टन में चैस्ला नेबरहु़ड में शनिवार रात को ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में 26 लोगों के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि वे धमाके की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।
Advertisment
We are responding to a report of an explosion at 23rd St. and 6t Avenue in Manhattan. We will update you w/more when we have it
— J. Peter Donald (@JPeterDonald) 18 September 2016
जानकारी के मुताबिक, एक कार इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान उसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ। कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कार में विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी है।
.@NYPDnews & EMS on scene of apparent explosion on 23rd & 6th. Monitoring closely. Will provide updates w/ confirmed information.
— Bill de Blasio (@BilldeBlasio) 18 September 2016