अमेरिका के मैनहट्टन में चैस्ला नेबरहु़ड में शनिवार रात को ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में 26 लोगों के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि वे धमाके की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, एक कार इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान उसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ। कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कार में विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी है।