अफगानी राष्ट्रपति के चुनाव अभियान कार्यालय में विस्फोट, 3 की मौत

राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और गनी इस दौड़ में एक अग्रणी उम्मीदवार हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति पद के लिए 17 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और गनी इस दौड़ में एक अग्रणी उम्मीदवार हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति पद के लिए 17 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने की आतंकी संगठन तालिबान से बातचीत, नाराज हुआ अफगानिस्तान

अशरफ गनी (फाइल)

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के कंधार शहर स्थित एक चुनाव अभियान कार्यालय में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में तीन मृतकों के अलावा सात अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक उपकरण इस अभियान कार्यालय (कैंपेन ऑफिस) की एक दीवार पर लगाया गया था. यह कार्यालय मंगलवार शाम को बंद किया गया था.

Advertisment

अधिकारी ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और गनी इस दौड़ में एक अग्रणी उम्मीदवार हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति पद के लिए 17 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.

पिछले एक सप्ताह में गनी के चुनाव अभियान पर किया गया यह दूसरा हमला है. काबुल से 55 कि. मी. दूर चारिकर शहर में 17 सितंबर को हुए विस्फोट में 26 लोग मारे गए थे, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे.

Source : आईएएनएस

Afghanistan Blast Afghan President Ashraf Ghani 3 Killed in afghanistan Blast
      
Advertisment