अफगानिस्तान: वॉलीबाल मैच के दौरान जबरदस्त धमाका, 4 लोगों की मौत और 20 घायल

अफगानिस्तान में हुए इस धमाके की सूचना एक अधिकारी द्वारा शनिवार को दी गई.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: वॉलीबाल मैच के दौरान जबरदस्त धमाका, 4 लोगों की मौत और 20 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान से एक बेहद ही बुरी खबर आ रही है. यहां के बघलान प्रांत में खेले जा रहे एक वॉलीबाल मैच के दौरान भयानक धमाका हो गया. इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. अफगानिस्तान में हुए इस धमाके की सूचना एक अधिकारी द्वारा शनिवार को दी गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 13 साल की लड़की के साथ 8 दरिंदों ने बारी-बारी किया रेप, फेसबुक पर दिखी ऐसी तस्वीर.. कांप गई रूह

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को धमाके की जानकारी देते हुए बताया, "ताला-ओ-बारफाक जिले में शुक्रवार शाम को सैकड़ों लोग वॉलीबाल का मैच देख रहे थे. उसी दौरान वहां हुए धमाका से पूरा मैदान दहल उठा." प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसान को पद्मश्री पुरस्कार, जैविक खेती से पैदा की 86 किलो का सीताफल और...

Source : IANS

afghanistan Baghlan Province blast Volleyball terrorist-attack volleyball match
      
Advertisment