Advertisment

वेनेजुएला में दूसरी बार ब्लैकआउट, 24 घंटों के लिए स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद

ब्लैकआउट के बाद मंगलवार को स्कूलों व कार्यालयों को 24 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
वेनेजुएला में दूसरी बार ब्लैकआउट, 24 घंटों के लिए स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद

Venezuela Flag (Twitter)

Advertisment

वेनेजुएला में दूसरी बार (Venezuela) बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट के बाद मंगलवार को स्कूलों व कार्यालयों को 24 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया. अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द बिजली की बहाली के लिए काम किया जा रहा है. संचार मंत्री जॉर्ज रोड्रिगेज ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: जानिए मिशन शक्ति की क्या रहीं अहम बातें, किन देशों के बाद भारत ने हासिल किया यह मुकाम

अधिकारियों के अनुसार, यह कदम दक्षिणपूर्व वेनेजुएला में गुरी बांध पर बने केंद्रीय पनबिजली संयंत्र पर दो नए हमलों के बाद गुल हुई बिजली के एक दिन बाद उठाया गया है. इस हमले से देश के कई हिस्सों में बिजली प्रभावित हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड्रिगेज के बयान में कहा गया है कि सरकार ने हमलों के बाद से देश भर में जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाली के लिए अपने प्रयास शुरू किए हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में जारी रहेगा आपातकाल, ट्रंप के वीटो को रोकने में डेमोक्रेट्स नाकाम

उन्होंने तथाकथित तौर पर सोमवार की रात गुरी संयंत्र पर हुए आगजनी के हमले की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें संयंत्र का हिस्सा आग की लपटों में घिरा दिख रहा है. रोड्रिगेज ने कहा कि अपराधियों ने बिजली उत्पादन व ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंचाने के शातिर इरादे से गुरी के 765 केवीए क्षमता वाले संयत्र में जानबूझकर आग लगा दी.

Source : IANS

venezuela tele communication minister blackout in venezuela school colleges and government offices close for next 24 hours Venezuela President
Advertisment
Advertisment
Advertisment