logo-image

अफगानिस्तान में बिजली संकट

अफगानिस्तान में बिजली संकट

Updated on: 14 Oct 2021, 03:40 PM

काबुल:

राष्ट्रीय बिजली कंपनी दा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकत (डीएबीएस) ने गुरुवार को पुष्टि की कि काबुल सहित कम से कम एक दर्जन अफगान प्रांत तकनीकी समस्या के कारण ब्लैकआउट की चपेट में आ गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि आयातित बिजली ग्रिड के साथ एक तकनीकी समस्या की वजह से उज्बेकिस्तान से आयातित बिजली को काट दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि डीएबीएस की तकनीकी टीमें बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रही हैं।

देश ने पड़ोसी देश ईरान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान से बिजली का आयात किया है लेकिन घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए यह अभी भी बहुत कम है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.