logo-image

‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन

'ब्लैक पैंथर' में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे.

Updated on: 29 Aug 2020, 01:21 PM

लाकास्टेले:

'ब्लैक पैंथर' में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे. अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था. उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती पर बरसीं सुशांत की बहन, बोलीं- EMI की चिंता है लेकिन...

अभिनेता के परिवार ने कहा, 'मार्शल से लेकर डीए 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन की मा, रेनी की ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं. ब्लैंक पैंथर के किंग टी चाल्ला का किरदार निभाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी.'

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Case Live : सिद्धार्थ, नीरज, केशव से CBI कर रही पूछताछ

एक बयान में कहा गया, 'एक वास्तविक योद्धा की तरह चैडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया.' परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और मुश्किल वक्त में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया.