logo-image

20 साल बाद बिल गेट्स ने फिर किया यह करिश्‍मा, मुकेश अंबानी की यह है पोजीशन

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने 20 साल बाद फिर एक करिश्‍मा किया है. एक खास क्लब में पूरी दुनिया से सिर्फ 2 ही लोग शामिल हैं.

Updated on: 20 Mar 2019, 02:53 PM

वाशिंगटन:

माइक्रोसॉफ्ट (microsofts) के को-फाउंडर बिल गेट्स ने 20 साल बाद फिर एक करिश्‍मा किया है. 63 साल के गेट्स की नेटवर्थ 20 साल बाद फिर से 100 अरब डॉलर (6.90 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. इससे पहले 1999 में बिल गेट्स इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस खास क्लब में पूरी दुनिया से सिर्फ 2 ही लोग शामिल हैं. पहले शख्‍स अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (55) हैं और दूसरे बिल गेट्स.

यह भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के 22 महीनों में ग्राहक दोगुने हुए : मुकेश अंबानी

ऐसा पहली बार हुआ है कि दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक साथ दो सेंटीबिलेनियर (100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले) हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस (55) की नेटवर्थ 146 अरब डॉलर (10.07 लाख करोड़ रुपए) है. बेजोस की नेटवर्थ में इस साल अब तक 20.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस दौरान गेट्स की नेटवर्थ 9.5 अरब डॉलर बढ़ी है.

यह भी पढ़ेंः अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स

बिल गेट्स ने 1999 में जब पहली बार 100 अरब डॉलर की नेटवर्थ हासिल की थी. उस वक्त बेजोस की नेटवर्थ सिर्फ 8.9 अरब डॉलर थी. गेट्स अपने एनजीओ बिल एंड मिलिंडा गेट्स के जरिए अब तक 35 अरब डॉलर से ज्यादा दान में दे चुके हैं. उधर, बेजोस ने पिछले साल इस काम की शुरुआत की है. 2018 में उन्होंने 2 अरब डॉलर की राशि डोनेट की थी.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बिल गेट्स से आधी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले साल चीन के जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी मौजूदा नेटवर्थ 55 अरब डॉलर (3.79 लाख करोड़ रुपए) है.