पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कसाई' करार दिया है। उन्होंने मोदी को गुजरात, जम्मू और कश्मीर में हो रही हिंसा के लिए 'कसाई' कहा।
बिलावल भुट्टो ने रविवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी उग्रवादी हैं। उनसे जुड़ने और समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं है।' भुट्टो ने आगे कहा, 'मोदी कई मुद्दों पर ध्यान बंटाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हम कश्मीरियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में LoC में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद को लेकर मोदी पर ब्रिक्स और बिम्सटेक को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
Source : News Nation Bureau