/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/23/bilawal-98.jpg)
bilawal bhutto ( Photo Credit : ani)
पाकिस्तान इस समय आर्थिक कंगाली से गुजर रहा है. इसके बावजूद यहां के नेताओं का कश्मीर मोह खत्म नहीं हो रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal bhutto) ने अपनी न्यूयाॅर्क यात्रा में दोबारा से कश्मीर मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाक के संबंधों में कोई सुधार के संकेत नहीं हैं. पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ के हालात से जूझ रहा है. इसके बावजूद यहां के नेता वोटों की राजनीति के लिए भारत को निशाना बना रहे हैं. न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सवाल जवाब सत्र के दौरान भुट्टो ने यह बात कही.
मीडिया ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इस बीच भारत से रिश्ते सुधरने की कोई गुंजाइश है क्या. भुट्टो ने कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती है. भारत ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता की कोई पेशकश नहीं की है.
Raking up the Kashmir issue, Pakistan FM Bilawal Bhutto Zardari addressed The Council of Foreign Relations in New York, US; said, "Islamabad hasn't seen any signs of rebuilding relations with India." pic.twitter.com/fCEg2fQNYg
— ANI (@ANI) September 23, 2022
भारत मूलभूत रूप से बदल गया
पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि जहां तक मेरी पार्टी और मेरे पीएम की पार्टी का संबंध है तो हमने भारत के साथ शांतिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया है. हमने बातचीत की हमेशा से पैरवी की है. मगर भारत मूलभूत रूप से बदल चुकी है. जरदारी संयुक्त यूएनएससी के सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयाॅर्क आए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भारत के साथ जुड़ना अविश्वसनीय रूप से कठिन है.
HIGHLIGHTS
- न्यूयाॅर्क यात्रा में दोबारा से कश्मीर मुद्दा उठाया
- भारत और पाक के संबंधों में कोई सुधार के संकेत नहीं
- पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ के हालात से जूझ रहा है