जॉर्जिया में बाइडन की ऐतिहासिक जीत, ट्रंप को हासिल हुए वोटों की बराबरी की

जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलीना वे राज्य हैं, जिनसे व्हाइट हाउस की दौड़ के नतीजों की तस्वीर साफ हुई है. जॉर्जिया में बाइडेन की जीत से उनके खाते में 16 इलेक्टोरल वोट जुड़े, जिसके बाद उनको मिले वोटों की कुल संख्या 306 हो गई

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
President Joe Biden

जो बाइडेन( Photo Credit : आईएएनएस)

अमेरिका के प्रमुख मीडिया संस्थानों के अनुमान के अनुसार हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रहे जो बाइडन ने जॉर्जिया में जीत लगभग हासिल कर ली है जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलीना पर अपना कब्जा बरकरार रखा. चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप बिना सबूतों के कई बार कह चुके हैं कि धोखाधड़ी और अन्य अनियमितताओं के चलते निर्णायक माने जाने वाले राज्यों में उन्हें लाखों वोटों से वंचित होना पड़ा.

Advertisment

जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलीना वे राज्य हैं, जिनसे व्हाइट हाउस की दौड़ के नतीजों की तस्वीर साफ हुई है. जॉर्जिया में बाइडेन की जीत से उनके खाते में 16 इलेक्टोरल वोट जुड़े, जिसके बाद उनको मिले वोटों की कुल संख्या 306 हो गई और उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रहे तथा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हासिल हुए वोटों की बराबरी कर ली.

सीएनएन ने शुक्रवार को कहा कि बाइडेन जॉर्जिया में जीत लगभग हासिल कर चुके हैं. बीते तीन दशक से यह राज्य रिपब्लिकन उम्मीदवार का गढ़ रहा था. बाइडन 1992 में बिल क्लिंटन के बाद इस राज्य में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले उम्मीदवार हैं. एनबीसी न्यूज के अनुसार जॉर्जिया में 99 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है. बाइडन को 49.5 प्रतिशत जबकि ट्रंप को 49.3 प्रतिशत वोट मिले हैं. बाइडन ट्रंप से 14,152 मतों से आगे हैं. भाषा जोहेब शाहिद शाहिद

Source : Bhasha/News Nation Bureau

US Election Result Donald Trump joe-biden
      
Advertisment