logo-image

रूसी राष्ट्रपति ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को अलर्ट किया

बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिर्फ विकल्प हैं, रूस के साथ युद्ध लड़ा जाए और तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की जाए.

Updated on: 27 Feb 2022, 02:43 PM

वाशिंगटन:

बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिर्फ विकल्प हैं, रूस के साथ युद्ध लड़ा जाए और तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की जाए. या दूसरा विकल्प ये है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो देश अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत काम करें, उन्हें ऐसा करने के लिए एक कीमत चुकानी पड़े. वहीं यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. यह उड़ान शनिवार शाम को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे पर यूक्रेन से आए लोगों का गुलाब देकर स्वागत किया. 

हिंदुस्तान लौटे सभी बच्चों का कहना है कि उन्होंने भारत पहुंच कर राहत की सांस ली है. अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचे उनके माता-पिता का कहना है उनके बच्चे हिंदुस्तान पहुंच चुके हैं अब उन्हें कोई चिंता नहीं है लेकिन जो बच्चे वहां फंसे हैं उनके लिए भी वह दुआ कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बच्चे भी जल्द से जल्द अपने देश लौट सकें. इससे पहले शनिवार को एयर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बुखारेस्ट से दो और फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर आएंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान एआई1942 रविवार तड़के करीब 2.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा. इससे पहले भारत रोमानिया के रास्ते पूर्वी यूरोपीय देश से 219 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को वापस लाया गया था. अधिकारियों के अनुसार, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से प्रस्थान करने वाली तीसरी निकासी उड़ान (AI1940) के रविवार को दिल्ली लौटने की उम्मीद है.

यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमान संचालन के लिए बंद कर दिया गया है जब रूसी सैन्य आक्रमण शुरू हुआ था. इसलिए, भारतीय निकासी उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से बाहर चल रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन-रोमानिया सीमा और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारियों की सहायता से सड़क मार्ग से क्रमशः बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया है, ताकि उन्हें एयर इंडिया की इन उड़ानों में निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार बचाए गए यात्रियों से उड़ानों के लिए शुल्क नहीं ले रही है. 

  

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

यूक्रेन का कहना है कि वह रूस के साथ बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर चेरनोबिल अपवर्जन क्षेत्र के पास - राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और बेलारूसी नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच एक फोन कॉल के बाद बातचीत करेगा.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, यूक्रेन ने आज रूस के साथ शांति वार्ता की पुष्टि की. 

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

गवर्नर ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने रूसी सैनिकों को Kharkiv से खदेड़ दिया है. शहर पर वापस कब्जा ले लिया है.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

रूस के हमले के बाद से 3,68,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भाग गए थे. एएफपी ने यूएन के हवाले से रिपोर्ट दी.


calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेल्जियम ने सभी रूसी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया. 


calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी कर कहा है कि रोमानिया और हंगरी के रास्ते यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकाला जा रहा है. हम अपने नागरिकों के लिए पड़ोसी देशों के साथ और अधिक सीमाएं खोलने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 


calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूस को UNSC में उसकी सीट से हटाना चाहिए

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा कि यूक्रेन में रूसी आक्रमण से बचने वाले भारतीय छात्रों को बिना किसी वीजा के पोलैंड में प्रवेश करने की अनुमति है. 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यूक्रेन में जो लोग भी फंसे हैं उनसे सहानुभूति है. वहां जो परिस्थिति है वो अलग बात है. यूक्रेन से भारत लोग आ रहे हैं,  केंद्र सरकार लगी हुई है. बिहार के जो भी लोग देश के किसी कोने में यूक्रेन से पहुंचते हैं तो उन्हें वहां से बिहार लाना और फिर उनके घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, वो किया जा रहा है, उसके लिए तमाम इंतज़ाम किए जा चुके हैं.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

बुखारेस्ट से दिल्ली के लिए एक फ़्लाइट अब से ढाई घंटे बाद चलेगी.

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

ब्रिटेन के विदेश सचिव ने कहा, रूसी बातचीत' के प्रयासों पर तबतक भरोसा न करें जबतक रूसी सैनिक यूक्रेन पर हमले कर रही है

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

यूक्रेन रेलवे कीव से चलाएगा इमरजेंसी ट्रेन, प्रवासी भारतीयों को पश्चिमी क्षेत्रों में जाने की सलाह

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

एयर इंडिया का विमान 198 छात्रों के साथ बुखारेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ज़ेलेंस्की ने कहा, हम बेलारूस में रूस से बात नहीं करेंगे

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ज़ेलेंस्की ने सभी विदेशी नागरिकों से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन में शामिल होने का आग्रह किया

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में छिड़ी लड़ाई

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

रूसी मीडिया के अनुसार, यूक्रेन ने कहा, बेलारूस की जगह कहीं और हो बातचीत

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

रूसी प्रतिनिधिमंडल ने कहा, बेलारूस में यूक्रेन के साथ वार्ता के लिए तैयार 

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

वार्ता के लिए रूस ने पहले रखी थी सरेंडर की शर्त रखी थी

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा रूसी प्रतिनिधिमंडल

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

यूक्रेन ने कहा, दुनिया को विश्वास नहीं था कि हम इस तरह विरोध करेंगे


calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने आज सुबह बेलारूस के टीयू-22 विमान से कीव में दागे गए  रॉकेट' को मार गिराया

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

पुतिन ने यूक्रेन में रूसी सेना की 'वीरता' को सलाम किया

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

यूक्रेन से घायलों के परिवहन के लिए ट्रेन उपलब्ध कराएगा पोलैंड 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

यूक्रेनी सैनिकों ने बेलारूस के क्षेत्र से दागी गई मिसाइल को मार गिराया

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

फ्रांस यूक्रेन को ईंधन और रक्षा उपकरण भेजेगा

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

ऑपरेशन गंगा चल रही है. 198 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली वापस लाने के लिए चौथी फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई है : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर


calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

संकट के बीच यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्र अपने गृह राज्य पहुंचे. छात्रों ने कहा, वापस आकर खुशी हुई. भारतीय ध्वज को देखकर खुशी हो रही है. न तो यूक्रेनियन और न ही रूसी कुछ कहेंगे, इसलिए यह राहत की बात है. वहां स्थिति गंभीर है, हमारे कुछ दोस्त बंकरों में रह रहे हैं. 


calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कहा, हमारे पास बिहार (यूक्रेन में फंसे) के लगभग 273 छात्रों की सूची है, यह संख्या बढ़ सकती है. बिहार सरकार उन्हें अपने खर्च पर घर लाएगी...बिहार फाउंडेशन (मुंबई में) और बिहार भवन (दिल्ली में) की टीमें छात्रों को वापस लाने को लेकर काम कर रही हैं


calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों पर बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा, हम विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहे हैं। आज शाम तक कुछ छात्र बुडापेस्ट से पहुंचेंगे. 


calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

रूस ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में दो बड़े शहरों को घेरने का दावा किया

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार और अन्य अधिकारियों ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में खार्किव में प्रवेश कर लिया है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर एक बयान में, एंटोन गेराशचेंको ने कहा कि शहर के केंद्र में और हाइड्रोपार्क के क्षेत्र में लड़ाई चल रही है.  

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon


उत्तरी यूक्रेन के खार्किव शहर में घुसी रूस की सेना

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

रूस के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय स्तर पर फिर गोलबंदी की कोशिश, आज UNSC में फिर वोटिंग

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

रूसी हमले में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत, 7 साल की बच्ची की भी जान गई

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

यूक्रेन से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक विशेष उड़ान से पहुंचे भारतीय छात्रों में खुशी की लहर है. एक छात्र ने कहा, कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं, लेकिन हम यूक्रेन से पहुंचने के बाद मुंबई में मंत्री पीयूष गोयल से मिले. उन्होंने हमें सुनिश्चित किया कि हमारे सभी दोस्त वापस आ जाएंगे.  भारत सरकार ने अच्छा काम किया है. भारत पहुंचने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं. 


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद श्रेया ने कहा, 'मैं खुश हूं लेकिन मेरे दोस्त वहीं फंस गए हैं. वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. 


एक अन्य विजयलक्ष्मी ने कहा, मैं बहुत अभिभूत हूं, बहुत खुश हूं. भारतीय दूतावास ने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की. हम भारत सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. 


calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

ओडेसा में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली बहाल

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

यूक्रेन में फंसे 240 लोगों को लेकर एयर इंडिया का फ्लाइट हंगरी से दिल्ली पहुंचा

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

 240 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान हंगरी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, चेचन रशियन गार्ड की पूरी कॉलम को नष्ट किया गया

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

अमेरिका व इसके सहयोगी देशों ने SWIFT वित्तीय व्यवस्था से रूस के चुनिंदा बैंकों को अलग करने का फैसला लिया

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

रूस ने तेल डिपो पर किए हमले, यूक्रेन ने दी जहरीले धुएं की चेतावनी

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

कीव में धुआं के चलते खिड़कियां नहीं खोलने की चेतावनी

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

यूक्रेन में चारों ओर से हो रही है बमबारी

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

तोपखाने की आग की चपेट में आए अपार्टमेंट की इमारत, खार्किव में एक नागरिक की मौत

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

रूसी सेना ने खार्किव में गैस पाइपलाइन उड़ाई

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

कीव के पास यूक्रेन के तेल टर्मिनल और खार्किव में गैस पाइपलाइन पर हमला

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

यूक्रेन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन 

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

कीव संघर्ष में छह वर्षीय लड़के की मौत, कई और यूक्रेनी नागरिक घायल

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

जर्मन हवाई क्षेत्र से रूसी विमानों पर प्रतिबंध

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

Russia-Ukraine Tension