अमेजन के संस्थापक बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
अमेजन के संस्थापक बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

अमेजन सीईओ बेजस( Photo Credit : आईएएनएस)

अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले बिल गेट्स ने उनसे यह स्थान छीन लिया था, लेकिन बेजोस ने पुन: पहला स्थान प्राप्त कर लिया. अमेजन के तीसरे क्वार्टर के परिणाम सामने आने के बाद सात अरब डॉलर स्टॉक मूल्य की गिरावट के बाद बेजोस माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से पहला स्थान हार गए थे.

अमेजन के शेयर गुरुवार को घंटों ट्रेड करने के बाद सात प्रतिशत तक गिर गए, जिसके चलते बेजोस की कुल संपत्ति गिर कर 103.9 अरब डॉलर हो गई. हालांकि, अमेजन के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाद के घंटों में गिरावट इतनी नहीं थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें-धनतेरस पर देशभर में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा, जानिए कितना बिका सोना 

फोर्ब्स के अनुसार, अमेजन के शेयर एक प्रतिशत गिरावट के साथ 1,760.78 डॉलर पर बंद हुआ. लेकिन बाद में बेजोस की नेट वर्थ 109.9 अरब डॉलर हो गई और वह पुन: पहले स्थान पर आ गए. बेजोस से सिर्फ 4.1 अरब डॉलर पीछे गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 105.8 अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ें-दीपावली के दिन भी अपनी नापाक हरकतों ने नहीं बाज आया पाकिस्तान, तोड़ा सीजफायर

Amazon CEO Bezos Bezos becom richest person
      
Advertisment