ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने दिया इस्तीफा, यौन उत्पीड़न के लगे आरोप

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद शुक्रवार को पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद शुक्रवार को पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने दिया इस्तीफा, यौन उत्पीड़न के लगे आरोप

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद शुक्रवार को पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

Advertisment

जॉयस ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सोमवार (26 फरवरी) को नेशनल पार्टी के नेता और देश के उप प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं सभी का समर्थन जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं, विशेष रूप से न्यू इंग्लैंड के लोगों का।'

एक महिला ने जॉयस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नेशनल पार्टी के कुछ सांसदों ने उनसे अपना समर्थन वापस ले लिया था।

नेशनल पार्टी के सांसद एंड्रयू गी ने शुक्रवार को कहा, 'जब तक मुझे बार्नबाय से जुड़ी कुछ समस्याओं के संदर्भ में स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता, मैं उनका समर्थन नहीं कर पाऊंगा।'

और पढ़ें: सीरिया के पूर्वी घौता में 48 घंटों में 250 की मौत: मानवाधिकार समूह

Source : IANS

News in Hindi sexual harrasment case on Bernabeu Joyce australian deputy prime minister Bernabeu Joyce resignation Bernabeu Joyce
Advertisment