अपने दोस्‍त पीएम नरेंद्र मोदी की तरह भाग्‍यशाली नहीं रहे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहु

इजरायल में अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे. इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे.

इजरायल में अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे. इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अपने दोस्‍त पीएम नरेंद्र मोदी की तरह भाग्‍यशाली नहीं रहे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहु

पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्‍याहु (फाइल फाेटो)

अपने भारतीय दोस्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहु भाग्‍यशाली नहीं रहे. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावों में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए सरकार बना ली है, उसी रात इजरायल की संसद में बहुमत हासिल करने में बेंजामिन को नाकामी हाथ लगी. लिहाजा वहां संसद को भंग कर दिया गया है और अब फिर से नए चुनाव होंगे.

Advertisment

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आधी रात की समय सीमा से पहले गठबंधन सरकार गठित करने में नाकाम रहे जिसके बाद इजराइली सांसदों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संसद को भंग करने के पक्ष में मतदान किया.

सांसदों के इस कदम के बाद अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे. इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 21वीं नेसेट (इजराइली संसद) को भंग करने के पक्ष में 45 के मुकाबले 74 मतों से मतदान किया.

इजराइल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई नामित प्रधानमंत्री सरकार गठन नहीं कर पाया है.

नेतन्याहू ने नौ अप्रैल को हुए चुनाव में रिकॉर्ड पांचवीं बार उल्लेखनीय जीत हासिल की थी, लेकिन वे एक सैन्य विधेयक को लेकर गतिरोध के कारण गठबंधन करने में नाकाम रहे.

Source : PTI

PM Narendra Modi INDIA Israel Benzamin Netanyahu Israel Parliament Netanyahu failed
      
Advertisment