यूपी : धर्मांतरण केस में छांगुर के भतीजे के ठिकानों पर चला बुलडोजर
सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए कर अनुपालन को बनाया आसान
'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट, वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
दलजीत कौर ने फिर से शुरू की फिटनेस जर्नी, कहा- 'जीवन की उलझनों ने पीछे खींचा'
फिल्मी करियर छोड़ पाकिस्तान से जंग लड़ने पहुंच गया था ये एक्टर, Kargil War में दिया था Indian Army का साथ
हरियाली तीज पर बन रहे हैं कई शुभ योग, अखंड सौभाग्य का मिलेगा फल
CM Nitish Kumar Big Announcement: नीतीश सरकार ने इन पत्रकारों की बढ़ाई पेंशन, मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह
टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय
अब 114 की जगह सिर्फ 60 राफेल की खरीदेगा भारत, जानें क्या है इस फैसले की वजह

सिक्किम सीमा विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे डोभाल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ब्रिक्स के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। इसके अलावा एनएसए डोभाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ब्रिक्स के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। इसके अलावा एनएसए डोभाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सिक्किम सीमा विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे डोभाल

अजीत डोभाल (फाइल फोटो)

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ब्रिक्स के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। इसके अलावा एनएसए डोभाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। ब्रिक्स देशों के सुरक्षा सलाहकारों के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डोभाल गुरुवार को बीजिंग पहुंच चुके हैं।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि ये बैठक दोपहर में होगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोभाल तथा चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जीची सम्मेलन से इतर बैठक करते हैं या नहीं।

बीजिंग ने नई दिल्ली के साथ किसी भी वार्ता को खारिज करते हुए कहा है कि जब तक भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता, तब तक सीमा गतिरोध पर उसके साथ कोई सार्थक बातचीत नहीं होगी।

भारत तथा चीन के बीच सीमा विवाद के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में पांचों सदस्य देश आतंकवाद से मुकाबला तथा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सोमवार को एक संपादकीय में कहा गया था कि भारत को डोभाल के दौरे से यह उम्मीद नहीं लगानी चाहिए कि सीमा गतिरोध का समाधान निकल आएगा।

और पढ़े: NSA अजित डोभाल के बीजिंग दौरे से पहले चीन ने कहा, भारत अपनी सेना वापस बुलाए तभी होगी बातचीत

Source : IANS

brics Ajit Dobhal brics nsa meet
      
Advertisment